Bahraich Assembly Chunav: सपा के गढ़ में अनुपमा जायसवाल ने 2017 में खिलाया कमल, इस बार दोहरा पाएंगी जीत?
बहराइच सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. यहां से वकार अहमद शाह लगातार पांच बार विधायक बने. 2017 में अनुपमा जायसवाल ने इस सीट पर 1993 के बाद पहली बार बीजेपी को जीत दिलायी थी.
By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 9:46 AM
Bahraich Assembly Chunav: बहराइच विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आती है. 2017 में बीजेपी की अनुपमा जायसवाल ने सपा की रुबाब सैयदा को 6702 वोटों से हराया था. बहराइच सीट से सपा के वकार अहमद शाह लगातार पांच बार विधायक रहे. इस सीट पर मतदान 27 फरवरी को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
बहराइच सीट का सियासी इतिहास
1980- धर्मपाल- बीजेपी
1985- महारन नाथ कौल- कांग्रेस
1989- धर्मपाल- कांग्रेस
1991-बृजराज त्रिपाठी- बीजेपी
1993, 1996, 2002, 2007 और 2012- वकार अहमद शाह- सपा