Balia Phephana Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की फेफना सीट बिहार की सीमा पर है. इस विधासभा क्षेत्र में मां मंगला भवानी मंदिर मौजूद है. यह इलाका कृषि प्रधान है. फेफना विधानसभा सीट सामान्य है. 2017 के विधानसभा चुनाव में फेफना सीट से भाजपा के उपेंद्र तिवारी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बसपा के अंबिका चौधरी को 50,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. 2012 में फेफना से उपेंद्र तिवारी विधायक बने. पहले फेफना कोपाचिट के नाम से जानी जाती थी. फेफना विधानसभा में 3 मार्च को मतदान है. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.
संबंधित खबर
और खबरें