Balia Assembly Chunav: आज तक रेलमार्ग से नहीं जुड़ सका सिकंदरपुर, कभी गुलाबों की खेती के लिए था प्रसिद्ध
सिकंदरपुर में 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के संजय यादव जीत मिली थी. 2012 के चुनाव में सपा के जियाउद्दीन रिजवी जीते. यहां पर 3 मार्च को वोटिंग है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 5:14 PM
Balia Sikandarpur Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के बलिया की सिकंदरपुर सीट धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद खास है. यहां मां जलपा देवी का मंदिर है. इस मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी आस्था है. एक समय सिकंदरपुर गुलाब की खेती के लिए प्रसिद्ध थी. आज यह खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है. सिकंदरपुर में 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के संजय यादव जीत मिली थी. 2012 के चुनाव में सपा के जियाउद्दीन रिजवी जीते. यहां पर 3 मार्च को वोटिंग है.