Bareilly Assembly Chunav: बिथरी चैनपुर में रहा है बीजेपी का कब्जा, क्या इस बार बदलेगी सियासत

बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले इस सीट को सन्हा के नाम से जाना जाता था. 2012 में इस सीट का नाम बिथरी चैनपुर हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 1:35 PM
feature

Bareilly Bithari Chainpur Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले इस सीट को सन्हा के नाम से जाना जाता था. 2012 में इस सीट का नाम बिथरी चैनपुर हो गया था. इस सीट से 2017 में बीजेपी के राजेश कुमार मिश्रा ने सपा के वीरपाल सिंह को हराया था. यहां पर 14 फरवरी को मतदान है.

बिथरी चैनपुर का सियासी इतिहास

  • 2017- राजेश मिश्रा- भाजपा

  • 2012- वीरेन्द्र सिंह- बसपा

Also Read: Bareilly Assembly Chunav: फरीदपुर में जिस दल के प्रत्याशी को मिली जीत, उसी पार्टी की UP में बनी सरकार
बिथरी चैनपुर के मौजूदा विधायक

राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल स्नातक हैं. पहली बार 2017 के विधानसभा में उतरे राजेश मिश्रा ने जीत हासिल की.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम- 1.28 लाख

  • दलित- 63 हजार

  • मौर्य- 26 हजार

  • कश्यप- 27 हजार

  • यादव- 24 हजार

  • कुर्मी- 17 हजार

  • किसान- 16 हजार

  • ब्राह्मण- 15 हजार

बिथरी चैनपुर सीट के मतदाता

कुल मतदाता- 3,92,107

पुरुष- 2,14,262

महिला- 1,77,836

थर्ड जेंडर- 9

बिथरी चैनपुर की जनता के मुद्दे

  • रामगंगा नदी के किनारे का इलाका पिछड़ा है.

  • सड़क, पेयजल, बिजली की बड़ी समस्या है.

  • कोई बड़ा उद्योग भी नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version