UP Chunav 2022: नटहौर में हिंदू-मुस्लिम और दलित वोटर्स गेम चेंजर, क्या हैट्रिक बनाएंगे ओम कुमार?
2017 में भाजपा के मौजूदा कैंडिडेट ओम कुमार लगातार दूसरी बार चुनाव जीते. बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार ने 2017 में कांग्रेस कैंडिडेट मुन्ना लाल प्रेमी को हराया.
By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 7:24 PM
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की नटहौर विधानसभा सीट बिजनौर जिले में आती है. यह सीट सुरक्षित है. नहटौर 2008 के परिसीमन के बाद विधानसभा क्षेत्र बना था. इस विधानसभा में 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. 2017 में भाजपा के मौजूदा कैंडिडेट ओम कुमार लगातार दूसरी बार चुनाव जीते. बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार ने 2017 में कांग्रेस कैंडिडेट मुन्ना लाल प्रेमी को हराया.
नटहौर (सुरक्षित) सीट का सियासी इतिहास
2017 में भाजपा के ओम कुमार लगातार दूसरी बार चुनाव जीते.
ओम कुमार कांग्रेस के मुन्ना लाल प्रेमी को हराया था.
2012 में बसपा के प्रत्याशी ओम कुमार ने जीत हासिल की थी.
बसपा के प्रत्याशी ओम कुमार को 51,389 वोट मिले थे.
दूसरे नंबर पर सपा के राजकुमार को 31,991 वोट मिले थे.