नूरपुर विधानसभा सीट का इतिहास
-
2017 में बीजेपी के लोकेंद्र चौहान दूसरी बार विधायक बने थे.
-
2018 में नूरपुर विधायक लोकेंद्र चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई.
-
उपचुनाव में सपा के नईमुल हसन ने मृतक लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनि सिंह को हराया.
-
2012 में नूरपुर सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी.
-
2012 में लोकेंद्र चौहान पहली बार विधायक बनने में सफल हुए थे.
-
बीजेपी के लोकेंद्र चौहान ने बीएसपी के हाजी उस्मान को हराया था.
Also Read: UP Chunav 2022: चांदपुर की सड़कें बदहाल, बेरोजगारों की भरमार, यहां राम नाम नहीं, काम पर होती है वोटिंग
नूरपुर सीट के मौजूदा विधायक कौन?
2018 में नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा के नईमुल हसन ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनि सिंह को हराया था.
क्या हैं सीट के जातिगत समीकरण?
नूरपुर की जनता के लिए चुनावी मुद्दे
नूरपुर विधानसभा में कितने मतदाता?
-
कुल मतदाता- 26,90,448
-
पुरुष- 1,71,131
-
महिला- 1,51,273
-
थर्ड जेंडर- 15