UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की VIP सीट बुलंदशहर पर BJP का कब्जा, इस बार बदलेगी विजेता पार्टी?
2017 में बीजेपी के वीरेंद्र सिंह सिरोही चुनाव जीते. उनके निधन के बाद 2020 के उपचुनाव में वीरेंद्र सिंह सिरोही की पत्नी उषा सिरोही को जीत मिली थी. बीजेपी प्रत्याशी उषा सिरोही ने 20,962 मतों से जीत हासिल की.
By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2022 2:41 PM
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. बुलंदशहर प्रदेश की वीआईपी सीट मानी जाती है. फिलहाल यहां बीजेपी का कब्जा है. 2017 में बीजेपी के वीरेंद्र सिंह सिरोही चुनाव जीते. उनके निधन के बाद 2020 के उपचुनाव में वीरेंद्र सिंह सिरोही की पत्नी उषा सिरोही को जीत मिली थी. बीजेपी प्रत्याशी उषा सिरोही ने 20,962 मतों से जीत हासिल की. इस सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान है. 10 मार्च को काउंटिंग होगी.
बुलंदशहर सीट का सियासी इतिहास
1989 में जनता दल के डीपी यादव ने जीत हासिल की.
1991 और 1993 में भी डीपी यादव ने चुनाव में जीत दर्ज की.
1996 और 2022 में बीजेपी के महेंद्र सिंह यादव ने जीत हासिल की.
2007 और 2012 में बसपा के अलीम खान विजयी हुए.
2017 में भाजपा के वीरेंद्र सिंह सिरोही को जीत मिली.
2020 के उपचुनाव में बीजेपी की उषा सिरोही ने जीत हासिल की थी.