सिकंदराबाद का सियासी इतिहास
-
2017 के चुनाव में बीजेपी के बिमला सिंह सोलंकी जीते थे.
-
बसपा के मोहम्मद इमरान को हार का सामना करना पड़ा था.
-
2012 में भी बिमला सिंह सोलंकी ने बीजेपी के टिकट पर जीता था.
-
2007 और 2002 में बसपा के वेदराम भाटी को जीत मिली थी.
-
1996 में सपा के नरेंद्र सिंह भाटी ने विधानसभा चुनाव जीता था.
Also Read: UP Chunav 2022: जेवर विधानसभा सीट पर दलबदलुओं का रहा है वर्चस्व, इस बार किसका चलेगा सिक्का?
सिकंदराबाद के मौजूदा विधायक
सिकंदराबाद के जातिगत समीकरण
सिकंदराबाद में हिंदू मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है.
हिंदू और मुस्लिम वोट बैंक गेम चेंजर की भूमिका निभाते हैं.
सिकंदराबाद विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,97,609
-
पुरुष- 2,08,766
-
महिला- 1,88,814
सिकंदराबाद की जनता के मुद्दे
इस इलाके के युवाओं को रोजगार की समस्याएं हैं.
सिकंदराबाद में सड़क-पेयजल की दिक्कत भी हैं.