Also Read: Fatehpur Assembly Chunav: यहां पर कुर्मी वोटर्स के पास चुनाव जिताने की पावर, 2017 में करन सिंह पटेल जीते
इस बार पलिया विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह यह रोचक होगा. कारण, किसानी क्षेत्र वाले इस विधानसभा क्षेत्र में देश में चले किसान आंदोलन का खास असर दिखने के आसार हैं. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं अजय कुमार मिश्रा, जो भाजपा से हैं. वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार में वे केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हैं. ऐसे में इस बेल्ट में उनके खिलाफ चल रहे किसान विरोधी विवाद का असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि अजय मिश्र ने समाजवादी पार्टी के डॉ. पूर्वी वर्मा को 2,18,807 से हराया था.
पलिया विधानसभा सीट का सियासी इतिहास
पलिया विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता : 3,40,637
-
पुरुष मतदाता : 1,82,416
-
महिला मतदाता : 1,58,361
जातिगत समीकरण (अनुमानित)
इस सीट पर दलित मतदाता 1.30 लाख, पिछड़ा वर्ग 1 लाख और अनुसूचित जनजाति 27 हजार है. यानी निर्णायक भूमिका में दलित हैं.
पलिया विधानसभा के मुद्दे
नदी के किनारों पर बसा होने के कारण बाढ़ की समस्या यहां के लिए विकराल है. गन्ना किसानों की संख्या बहुतायत में है.
क्षेत्र के बड़े मुद्दे
जर्जर सड़कों के निर्माण न होने की समस्या.