Mainpuri Assembly Chunav: मंत्रियों के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं गायब, मेडिकल कॉलेज का काम भी बंद

आलोक शाक्य लगातार तीन बार विधायक और सपा सरकार में प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. उनके पिता रामौतार शाक्य भी भोगांव सीट से तीन बार विधायक चुने गए. यहां लोधी और शाक्य मतदाता अधिक संख्या में है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 7:28 PM
feature

Mainpuri ‍Bhongaon Seat Vidhan Sabha Chunav: मैनपुरी जिले की भोगांव सीट पर हमेशा से प्रतिष्ठ की लड़ाई रही है. भोगांव विधानसभा सीट से वर्तमान में भाजपा से रामनरेश अग्निहोत्री विधायक हैं. वो योगी सरकार में आबकारी मंत्री हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में सपा के आलोक शाक्य को हराया था. आलोक शाक्य लगातार तीन बार विधायक और सपा सरकार में प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. उनके पिता रामौतार शाक्य भी भोगांव सीट से तीन बार विधायक चुने गए. यहां लोधी और शाक्य मतदाता अधिक संख्या में है. भोगांव विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को वोटिंग है.

भोगांव सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- रामनरेश अग्निहोत्री- भाजपा

  • 2012, 2007, 2002- अलोक कुमार- सपा

  • 1993- उपदेश सिंह चौहान- सपा

  • 1991- रामऔतार शाक्‍या- जेपी

  • 1985- शिव बच्छ सिंह- कांग्रेस

Also Read: Mainpuri Assembly Chunav: मैनपुरी के लोगों को इलाज के लिए जाना पड़ता है बाहर, इस बार विकास बनेगा मुद्दा?
भोगांव सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रामनरेश अग्निहोत्री चुनाव जीते थे.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • लोधी- 68 हजार

  • शाक्य- 36 हजार

  • एससी- 36 हजार

  • यादव- 30 हजार

  • क्षत्रिय- 29 हजार

  • ब्राह्मण- 19 हजार

  • मुस्लिम- 17 हजार

  • वैश्य- 5 हजार

भोगांव विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,34,195

  • पुरुष- 1,80,366

  • महिला- 1,53,842

भोगांव सीट की जनता के मुद्दे

  • रोजगार और शिक्षा बड़ा मुद्दा है.

  • प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का काम शुरू नहीं हो सका.

  • पराग डेयरी भी एक दशक से बंद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version