Mainpuri Assembly Chunav: SP के गढ़ में दूसरे दलों के लिए जीतना बेहद मुश्किल, जीत के लिए तरस रही BJP
अनुसूचित जाति बाहुल्य यह सीट हमेशा से ही सपा के खाते में ही रही है. 2017 में बसपा की प्रत्याशी कमलेश कुमारी को विधायक बृजेश कठेरिया ने हराकर इतिहास रच दिया था.
By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 7:46 PM
Mainpuri Kishani Seat Vidhan Sabha Chunav: मैनपुरी जिले की किशनी सीट सुरक्षित है. इस सीट पर सपा का दबदबा रहा है. कई विधायकों ने किशनी से एक से ज्यादा बार प्रतिनिधित्व किया है. अनुसूचित जाति बाहुल्य यह सीट हमेशा से ही सपा के खाते में ही रही है. 2017 में बसपा की प्रत्याशी कमलेश कुमारी को विधायक बृजेश कठेरिया ने हराकर इतिहास रच दिया था. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है. किशनी सीट के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.