UP Chunav 2022: हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध बिलारी में साइकिल सबसे तेज, अन्य पार्टियों को नहीं मिली सफलता
पिछले दो चुनावों में बिलारी से समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को जीत मिलती रही है. यह जिला रामपुर से सटा है, लिहाजा यहां पर आजम खान का प्रभाव भी दिखता है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2022 1:52 PM
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बिलारी विधानसभा सीट है. इस सीट पर हिंदू-मुस्लिम वोटबैंक ही गेमचेंजर की भूमिका निभाते हैं. पिछले दो चुनावों में बिलारी से समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को जीत मिलती रही है. यह जिला रामपुर से सटा है, लिहाजा यहां पर आजम खान का प्रभाव भी दिखता है. पश्चिमी यूपी का यह इलाका हस्तशिल्प उद्योगों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
बिलारी विधानसभा सीट का इतिहास
2017 के चुनाव में सपा के मोहम्मद फईम जीते थे.
बीजेपी के सुरेश सैनी दूसरे और बसपा के ऋषिपाल सिंह तीसरे नंबर पर थे.
2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के मो. इरफान ने चुनाव जीता था.
2012 में बसपा के लखन सिंह सैनी 1,540 मतों के अंतर से हारे थे.