Pilibhit Assembly Chunav: बीसलपुर में BJP और BSP की टक्कर, SP के प्रत्याशी भी ज्यादा पीछे नहीं
पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा महत्वपूर्ण सीट है. इस सीट पर लगभग सभी पार्टियों में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. इस विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को मतदान होना है. बीसलपुर सीट के चुनावी परिणामों का ऐलान 10 मार्च को होगा.
By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 5:14 PM
Pilibhit Bisalpur Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा महत्वपूर्ण सीट है. यह चार नदियों माला, कटना, देवहा और खन्नौत से घिरी हुई है. इस विधान सभा में जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किसान सहकारी शुगर मिल भी है. बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में हुआ था. इस विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को मतदान होना है. बीसलपुर सीट के चुनावी परिणामों का ऐलान 10 मार्च को होगा.