Shahjahanpur Assembly Chunav: कटरा सीट पर भाजपा-सपा के बीच लड़ाई, 2017 में खिला था कमल, पढ़ें इतिहास
शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा का गठन 1951 के चुनाव में हुआ था. इस सीट पर साल 2017 में भाजपा से वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने दर्ज हासिल की थी. बीजेपी के वीर विक्रम सिंह को सियासत विरासत में मिली है. वीर विक्रम सिंह प्रिंस युवा विधायक हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 6:38 PM
Shahjahanpur Katra Vidhan Sabha Chunav: शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा का गठन 1951 के चुनाव में हुआ था. 1951 के पहले विधानसभा चुनाव में यह तिलहर साउथ सीट हुआ करती थी. 1957 में यह विधानसभा क्षेत्र टूटा और इसका बड़ा हिस्सा खेड़ा बझेड़ा विधानसभा क्षेत्र में चला गया. 1962 में भी यही स्थिति रही. 1967 में तिलहर विधानसभा सीट का नाम दिया गया. जो 2007 के चुनाव तक बरकरार रहा. नए परिसीमन के बाद कटरा विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया. कटरा विधानसभा का कस्बा खुदागंज औद्योगिक क्षेत्र रहा है. यहां दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है.