Shahjahanpur Assembly Chunav: मुगल सेना के लिए तिलहर में बनता था धनुष, कमान नगर में आज भी जनता नाराज
शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा का 1957 में गठन हुआ था. इस इलाके का इतिहास मुगल काल से भी जुड़ा हुआ है. सीट पर साल 2017 में भाजपा के रोशन लाल वर्मा ने जीत हासिल की थी.
By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 5:45 PM
Shahjahanpur Tilhar Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा का 1957 में गठन हुआ था. इस इलाके का इतिहास मुगल काल से भी जुड़ा हुआ है. इस क्षेत्र में मुगल सेना के लिए धनुष का निर्माण होता था. इस कारण इसे कमान नगर भी कहा जाता था. मंगल खान ने मंसूरपुर के पास एक किले की स्थापना की थी. 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने इस पर कब्जा कर लिया. बाद में इसे तहसील का दर्जा दिया गया. इसके साथ ही यहां थाने की भी स्थापना की गई. इस सीट पर 14 फरवरी को वोटिंग होनी है. इसके नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे.
तिलहर सीट का सियासी इतिहास
2017- रोशन लाल वर्मा- भाजपा
2012- रोशन लाल वर्मा- बसपा
2007- राजेश यादव- सपा
2002, 1996, 1993- वीरेंद्र प्रताप सिंह ‘मुन्ना’- कांग्रेस
तिलहर विधानसभा के विधायक रोशन लाल वर्मा मात्र आठवीं पास हैं. वो एक बार पुवायां और दो बार तिलहर विधानसभा से भी विधायक रह चुके हैं. इससे पहले वो ब्लॉक प्रमुख और उप ब्लॉक प्रमुख भी रहे थे.