Shrawasti Assembly Chunav: महज 445 वोट से जीते थे राम फेरन पांडे, इस बार सपा देगी कड़ी टक्कर?
Shrawasti Assembly Chunav: श्रावस्ती सीट से इस समय बीजेपी के राम फेरन पांडेय विधायक हैं. उन्हें पिछले चुनाव में महज 445 वोट से जीत मिली थी. ऐसे में इस बार बीजेपी को सपा से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 1:13 PM
Shrawasti Vidhan Sabha Chunav: श्रावस्ती विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में आती है. 2017 में यहां से भारतीय जनता पार्टी के राम फेरन पांडेय ने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रमजान को 445 वोटों से हराया था. इस सीट पर मतदान 27 फरवरी को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.