UP News: अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, यूपी के मजदूर की मौत, सड़क निर्माण में लगे थे श्रमिक

UP News: अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में एक भूस्खलन में असम के तीन और उत्तर प्रदेश के एक श्रमिक की मौत हुई है. इस क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

By Radheshyam Kushwaha | May 6, 2023 6:54 PM
feature

लखनऊ. अरुणाचल प्रदेश में बीती रात भारी भूस्खलन हुआ. जिसमें यूपी के एक मजदूर की मौत हो गयी है. यह घटना उस वक्त हुई, जब वे अपने टेंट में सो रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में एक भूस्खलन में असम के तीन और उत्तर प्रदेश के एक श्रमिक की मौत हुई है. इस क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कारण तूतिंग क्षेत्र का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है. इन पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने था मजदूर

घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की बतायी जा रही है. कर्मचारी यिंगकियोंग-टुटिंग रोड पर एक सरकारी परियोजना में काम कर रहे थे. जब भूस्खलन हुआ उस समय अपने टेंट में सो रहे थे. वहां पर छह मजदूर सो रहे थे. लेकिन उनमें से चार मजदूर मिट्टी में दब गए. मृतकों की पहचान बच्चू राहुटिया (28), संजीव राहुटिया (19), बीरबल राहुटिया (24) और प्रीतम (25) के रूप में हुई है. बच्चू, रहुटिया और रहुटिया असम के तिनसुकिया जिले के काकोपथेर इलाके के रहने वाले हैं. वहीं प्रीतम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले थे.

Also Read: मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मांगलानी का वीडियो हुआ वायरल, स्टाफ के साथ कर रही थी गलत, विभाग में मचा हड़कंप
मामला दर्ज

ऊपरी सियांग जिला पुलिस घटना की निगरानी कर रही है. नागरिक प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. शनिवार की सुबह शव बरामद किए गए और पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए भेज दिया. इस घटन के बाद जेंगिंग पुलिस स्टेशन में धारा 174 के तहत अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version