Lucknow News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाने के बाद राजधान लखनऊ (Lucknow) में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की जमीन पर भी इसी तरह का नजारा देखने को मिलेगा. प्रयागराज में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं आवंटियों को आवास की चाबी सौंप चुके हैं, वहीं राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सस्ते मकान बनाने का खाका तैयार कर लिया है. दरअसल माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रहे डालीबाग स्थित शत्रु संपत्ति के बड़े भूखंड को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शासन के आदेश पर अब छीन लिया है. इस पर अब पूरी तरह से प्राधिकरण का कब्जा हो गया है. अभियंत्रण इकाई के अभियंताओं ने इसकी सफाई कराई है, ताकि इस पर आगे की योजना के तहत काम शुरू कराया जा सके. बताया जा रहा है कि लगगभ 20000 वर्ग फीट के इस भूखंड पर लखनऊ विकास प्राधिकरण गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट बनाएगा. इसमें 72 सस्ते फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा. इस तरह दो अपार्टमेंट में 36-36 फ्लैट बनाए जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक गरीबों को ये मकान जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से आवंटित किए जाएंगे. इसमें करीब एक साल का वक्त लगेगा.
संबंधित खबर
और खबरें