लखनऊ : सुबह के समय लखनऊ के शहीद पथ इलाके में मृत पाया गया तेंदुआ नर था. इस नर तेंदुआ को कई चोट आई थीं. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उसे किसी भारी वाहन ने टक्कर मार दी थी. अधिकारियों ने जानवर की उम्र तीन-चार साल आंकी है. लखनऊ जिला वन अधिकारी डॉ. रवि कुमार सिंह ने कहा, “ पुलिस को तेंदुआ का शव मिला. सुबह करीब 6 बजे उसके बारे में बताया गया. रेंज अधिकारी मौके पर गए. अधिारियों का मानना है कि जानवर अपने प्राकृतिक आवास से भटककर मोहनलालगंज या बाराबंकी के पास के जंगलों में चला आया था. सिंह ने कहा कि तेंदुआ के शव पर कई चोटें थीं. उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई थी. ऐसा भारी वाहन की टक्कर के कारण हुआ होगा. पोस्टमॉर्टम जांच हो चुकी है, रिपोर्ट गुरुवार को आएगी. पुलिस की एक टीम प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर रही है. अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत पीजीआई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों पर गौर कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें