चुनाव आयोग से जारी अधिसूचना के अनुसार रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिये नामांकन करने की अंतिम तिथि 6 जून है. मतदान 23 जून को होगा. रिजल्ट 26 जून को घोषित होगा. मो. आजम खान रामपुर सदर सीट से विधायक चुने गये हैं. उन्होंने रामपुर संसदीय सीट से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा था.
वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव जीते हैं. उन्होंने आजमगढ़ संसदीय सीट से इस्तीफा दिया था. इसी के साथ चुनाव आयोग ने यूपी की 13 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. इसके लिये 20 जून को वोटिंग होगी. उसी दिन परिणाम घोषित हो जायेगा.
पंजाब की एक लोकसभा सीट पर भी होगा चुनाव
इसके अलावा पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर भी 23 जून को उपचुनाव होगा. चुनाव आयोग ने त्रिपुरा की अगरतला और टॉउन बोर्डोवाल, सुरमा सुरक्षित, जुबराजनगर विधानसभा सीट, आंध्रप्रदेश की अत्माकुर, दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदार विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की है.
लोकसभा/विधानसभा उप चुनाव का कार्यक्रम
-
चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तिथि- 30 मई
-
नामांकन की अंतिम तिथि – 6 जून
-
नामांकन पत्रों की जांच – 7 जून
-
नामांकन वापसी की तिथि – 9 जून
-
मतदान की तिथि – 23 जून
-
मतगणना की तिथि/परिणाम – 26 जून