लखनऊ: यूपी में (Lok Sabha Election 2024) चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया. 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 56.35 फीसदी रहा. अभी अंतिम आंकड़ा आना बाकी है. इससे मतदान की शुरुआत में सुबह पहले दो घंटे में 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक 39.68 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद दोपहर 3 बजे मतदान का प्रतिशत 48.21 पहुंच गया. वोट 6 बजे तक डाले गए. मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने, समाजवादी पार्टी के एजेंट न बनने देने, विपक्ष के बस्ते न लगने देने की शिकायतें भी चुनाव आयोग से की जा रही हैं. वहीं लखीमपुर खीरी में मतदान के दौरान बारिश होने से थोड़ी दिक्कतें आई हैं. नगर पालिका के मॉडल बूथ पर मतदाओं के बैठने की व्यवस्था और सेल्फी प्वाइंट को हटाना पड़ा. दोपहर में कन्नौज में सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना भी थी. इसके बाद अखिलेश यादव स्वयं कन्नौज के विभिन्न पोलिंग बूथ पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया.
संबंधित खबर
और खबरें