पीडीए ही एनडीए को हराएगा
अखिलेश यादव ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में पीडीए ही एनडीए को हराएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कर रही है वो नया तरीका नहीं है. समय बहुत बलवान है. समय आएगा जब बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी. वो सीएम को जेल भेजकर और न्यूज कंट्रोल करके लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं. लोकतंत्र में जो आवाज उठाना चाहते हैं, बीजेपी उनकी आवाज दबाना चाहती है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी सरकार ने जितनी परीक्षाएं कराई, सबका पेपर लीक हुआ है. इस सरकार ने 7 लाख बच्चों का भविष्य छीना है. इनके परिवार को मिला लिया जाए तो हर लोकसभा सीट से बीजेपी का 2 लाख 25 हजार वोट कम हुआ है.
इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी का बैंड बजाया
सपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इलेक्टोरल बांड ने बीजेपी का बैंड बजा दिया है. कोई जवाब नहीं है उनके पास. घबराहट में मुद्दा बदलने का जो तरीका बीजेपी अपना रही है, इसमें कामयाब नहीं होगी. वो जनता को जेल नहीं भेज सकते. जनता इनको सबक सिखाएगी.
बीजेपी ने आजम खां पर लगाए झूठ मुकदमे
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने मो. आज़म खां पर झूठे मुकदमे लगाए. भाजपा सरकार आजम खां और उनके परिवार को परेशान कर रही है. यह अमानवीय कृत्य है. आजम खां के परिवार और अरविंद केजरीवाल को भाजपा इसलिए परेशान कर रही है, क्योंकि उसे लगता है कि ये लोग ताकत बनकर उभरेंगे. भाजपा इन्हें दबाने के लिए झूठे मुकदमों में फंसा रही है. उम्मीद है कि आजम खां साहब को न्याय मिलेगा. भाजपा सरकार झूठे मुकदमों के मामले में विश्व रिकॉर्ड से आगे जा चुकी है. भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.
Also Read: मेघालय से अखिलेश का रेस्क्यू, परिजनों ने सीएम योगी का जताया आभार