140 करोड़ जनता 140 सीटों के लिए तरसा देगी
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले (Lok Sabha Election 2024) बड़े-बड़े नारे दे रहे थे. वो हमें और आपको डरा रहे थे. कह रहे थे कि इस बार 400 पार हो जाएंगे. बीजेपी वाले 400 पार जीतने की बात कह रहे हैं वो गिनती अब समझ आई है. अगर बीजेपी वाले 400 पार कह रहे थे, तो समझो लोकसभा की कुल 543 में से वो सिर्फ 143 सीटें जीत रहे हैं. देश की 140 करोड़ जनता बीजेपी को 140 सीटों के लिए तरसा देगी. हर चरण में जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. तब जनता का गुस्सा भी सातवें आसमान पर होगा. 10 साल में इनका हर बात और वादा झूठा निकला है. दुनिया में शायद इतना झूठ कोई नहीं बोलता हो, जितना बीजेपी के लोग बोलते हैं. सच्चाई ये है यदि ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी कोई है तो वो भारतीय जनता पार्टी है.
खेतीबाड़ी घाटे का सौदा
इन्होंने कहा था किसानों की आय दोगुनी कर देंगे. कहा था किसानों को खुशहाल बना देंगे. दुनिया में जहां विकसित देश पहुंचे हैं वहां विकसित भारत भी पहुंच जाएगा. लेकिर 10 साल में पीछे मुड़कर देखते हैं किसानों को धोखा दिया. किसान की खेतीबाड़ी आज घाटे का सौदा हो गई है. किसान जानता है खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी हो गई. न कि चोरी बोरी से हुई है, जब डीएपी खरीदने गया तो नैनो यूरिया जबरदस्ती खरीदने के लिए कहा गया. लेकिन सुनने में आया है कि जैसे बड़े बड़े उद्योगपति बैंकों का पैसा लेकर भाग गए. वैसे ही नैनो यूरिया वाले भी देश छोड़कर भाग गए हैं.
किसानों का कर्जा होगा माफ, कानूनी एमएसपी मिलेगी
सपा अध्यक्ष (Machhalishahar News) ने कहा कि जिन लोगों का 5 करोड़ से ज्यादा का कर्ज है, उसे माफ किया. लेकिन किसान का कर्ज माफ नहीं किया. बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 26 लाख करोड़ रुपये माफ किया है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों और गरीबों का पूरा कर्ज माफ होगा. किसानों की पैदावार के लिए कानूनी अधिकारी दिलाने काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी में जितनी भी परीक्षा हुई हैं, सबका पेपर जानबूझकर लीक कराए हैं. ये इसलिए किया गया है कि नौजवान नौकरी न मिल पाए.
अग्निवीर को खत्म करेंगे
अखिलेश यादव बोले इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, ये अग्निवीर हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. 30 लाख सरकार की नौकरी खाली हैं, जो सरकार ने नहीं भरी. इन नौकरी को आरक्षण लागू करके दिया जाएगा. उन्होंने नौजवानों से ऐसा सहयोग करो कि बीजेपी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाए. ये भविष्य की पीढ़ी के लिए भी महत्वपूर्ण चुनाव है. इन्होंने जबरदस्ती वैक्सीर लगवा दी. बात में वैक्सीन वालों से चंदा वसूल लिया. सुनने में आया है कि वैक्सीन वाले कह रहे हैं कि हम वैक्सीन वापस ले लेंगे. अब बताओ शरीर के अंदर गई वैक्सीन कैसे वापस लोगो. बड़ी कंपनियों से पैसा लिया, इससे महंगाई बढ़ गई है. जिन कंपनियों का कारोबार नहीं था, उनसे भी पैसा वसूल लिया. जनता जान गई इन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड से पैसा वसूला है. इनकी सरकार में डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर, बुखार की दवा महंगी कर दी.