लखनऊ: बीजेपी नेता अमित शाह ने बुधवार को लखीमपुर (Lok Sabha Election 2024) से सपा, कांग्रेस को अपने निशाने पर रखा. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के राम मंदिर पर दिए बयान को लेकर हमला बोला और कहा कि ये राम मंदिर को बेकार बताते हैं. यदि जरा भी गलती की तो मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे. उन्होंने कहा सपा, कांग्रेस, बसपा झूठा प्रचार करके बीजेपी को बदनाम कर रहे हैं. ये कह रहे हैं बीजेपी को वोट दोगे तो आरक्षण चला जाएगा. जबकि कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़ों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें