राहुल-अख्रिलेश पर कसे तंज
(Lok Sabha Election 2024) उन्होंने कहा कि खरगे जी कर रहे हैं कि बांदा के लोगों को कश्मीर की क्या जरूरत. खरगे महाराज आप 80 के हो गए, आप जानते नहीं हो, बांदा का बच्चा का बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है. मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 को खत्म करके आतंकवाद को समाप्त किया. ये मुकाबला एक ओर चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच और दूसरी ओर गरीब घर का चाय बेचने वाला है. ये पूरा घमंडिया गठबंधन परिवारवादियों को गठबंधन है. ये अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
मोदी सरकार के काम गिनाए
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने 10 करोड़ से ज्यादा माताओं को गैस सिलेंडर दिया. 14 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया. 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनाया. बिजली दी, पांच किलो अनाज फ्री दे रहे हैं. पांच लाख तक सारा खर्चा नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं. उन्होंने पूछा कोरोना का दोनों टीका लगा है. क्या चार आना भी देना पड़ा. उस वक्त अखिलेश और राहुल बाबा कहते थे, ये मोदी टीका है, बीमार हो जाएगा. अच्छा हुआ बांदा वालों ने उनकी कहना नहीं माना. तब राहुल और प्रियंका ने रात के अंधरे में टीका लगवा लिया. जब देश कोरोना से मजबूती से लड़ रहा था. तब ये राजनीति कर रहे थे.
समाजवादी पार्टी के कार्यकाल को गुंडों का राज बताया
सपा को निशाने पर लेते हुए (Amit Shah) अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के जमाने में गुंडो का राज चलता था. अपहरण होता था, फिरौती ली जाती थी, पूरे यूपी में दंगे होते थे कि नहीं होते थे. 2017 में योगी सरकार बनी, सारे गुंडो को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया. अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने बुंदेलखंड में एक्सप्रेसवे दिया, केन बेतवा पर काम हो रहा है, डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो बुंदेलखंड का एक भी खेत ऐसा नहीं होगा, जहां केन बेतवा का पानी नहीं पहुंचे. 35 हजार करोड़ से मोदी जी ने केन बेतवा का काम शुरू किया है. बांदा से प्रत्याशी आरके पटेल की तारीफ करते हुए उनके काम गिनाए.
कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाल किया: अमित शाह ललितपुर में
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को बीजेपी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा एक ओर 12 लाख करोड़ घपले घटाले करने वाला इंडी एलायंस राहुल बाबा एंड टीम और दूसरी ओर मोदी जी है. 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहे, उन पर 25 पैसे का कोई आरोप नहीं लगा सकता. एक ओर रामभक्तों पर गोली चलाने वाले वाले हैं और दूसरी ओर राम मंदिर बनाने वाले हैं.
यूपी में पहले बनते से देशी कट्टे, अब बन रहे तोप के गोले
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में देशी कट्टे बनते थे. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया और अब यहां तोप के गोले बनते हैं. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने और उत्तर प्रदेश के विकास की शुरुआत हुई. एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में देशी कट्टे बनते थे, लेकिन मोदी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया और अब यहां तोप के गोले बनते हैं. पाकिस्तान ने अगर कोई भी गलती की तो ये बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान पर गिरेगा और उसका सफाया कर देगा. (भाषा के इनपुट के साथ)