लखनऊ: अपना दल (एस) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए दो प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी. वहीं रॉबर्ट्सगंज से रिंकी कोल को टिकट दिया गया है. रिंकी कोल वर्तमान में विधायक हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अपना दल (एस) एनडीए के साथ है. इस बार उसे गठबंधन में दो सीटें मिली हैं. अनुप्रिया पटेल वर्तमान में एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी हैं. वो तीसरी बार मिर्जापुर से चुनाव लड़ने जा रही हैं. वहीं रिंकी कोल छानबे सीट से विधायक हैं. उन्हें पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटकर रॉबर्ट्सगंज से टिकट दिया गया है. पकौड़ी लाल कोल रिंकी कोल के ससुर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें