राजनाथ सिंह की होगी जीत की हैट्रिक!
लखनऊ लोकसभा सीट से अटल बिहारी वाजपेयी पांच बार सांसद रहे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ सीट सबसे पहले 1991 में चुनाव जीतकर सांसद बने थे. फिर प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे थे. राजनाथ सिंह 2014 में गृहमंत्री और 2019 में रक्षा मंत्री के पद पर रहे हैं. एक फिर वो 2024 में लखनऊ सीट से चुनाव मैदान में हैं.
2024 में रीता बहुगुणा जोशी और 2019 में पूनम सिन्हा को हराया
2014 में राजनाथ सिंह ने लखनऊ से कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को हराया था. वहीं 2019 में समाजवादी पार्टी से शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम राजनाथ सिंह के सामने थे. लेकिन पूनम सिन्हा को 3.47 लाख वोट से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार लोकसभा चुनाव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने सपा कांग्रेस गठबंधन के रविदास मेहरोत्रा चुनौती देने के लिए मौजूद हैं. वहां लखनऊ की मध्य विधानसभा से वर्तमान में विधायक भी हैं.
अब तक ये जीते हैं लखनऊ से
1952 विजय लक्ष्मी पंडित-कांग्रेस
1955 राजवती नेहरू – कांग्रेस
1957 पुलिन बिहारी बनर्जी- कांग्रेस
1962 बीके धवन- कांग्रेस
1967 आनंद नारायण शुक्ला- स्वतंत्र
1971 शीला कौल -कांग्रेस
1977 में हेमवती नंदन बहुगुणा-जनता पार्टी
1980 व 1984 में शीला कौल-कांग्रेस
1989 में मांधाता सिंह-जनता दल
1991 से लेकर 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी-बीजेपी
2009 में लालजी टंडन-बीजेपी
2014 में राजनाथ सिंह-बीजेपी
2019 में राजनाथ सिंह-बीजेपी
Also Read: स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से किया नामांकन