लखनऊ: भाजपा के लखनऊ लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां से वो बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, डिप्टी सीएम यूपी ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम यूपी केपी मौर्य भी रहेंगे. मोहनलालगंज से सांसद प्रत्याशी कौशल किशोर भी सोमवार को नामांकन करेंगे. वो भी रोड शो में साथ रहेंगे. लखनऊ सीट से समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को चुनाव मैदान में उतारा है.
संबंधित खबर
और खबरें