पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे के करीबी BJP नेता पर गंभीर आरोप, दलित शोधार्थी को दी जान से मारने की धमकी

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के दलित शोधार्थी ने भाजपा नेता आलोक सिंह पर जान से मारने की धमकी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुरानी राजनीतिक रंजिश के चलते दर्ज हुई FIR में पीड़ित ने अपनी मां की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है.

By Shashank Baranwal | June 10, 2025 12:06 PM
an image

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी नेता आलोक सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के एक दलित शोधार्थी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया. मंगलवार को इस आरोप की पुष्टि पुलिस प्रशासन ने की.

शोधार्थी ने नेता फर लगाएं गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दीपक कन्नौजिया लखनऊ विश्वविद्यालय में शोधार्थी हैं और बलिया जिले के तुर्तीपार गांव के निवासी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और खंड प्रमुख आलोक सिंह ने उन्हें 21 मई को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके अलावा, धमकार मानसिक उत्पीड़न भी किया.

पुरानी राजनीतिक रंजिश का दिया हवाला

दीपक ने अपने लिखित बयान में बताया कि आलोक सिंह ने कहा कि वह प्रशासन या कानून व्यवस्था से नहीं डरते. अगर चाहें तो बातचीत को रिकॉर्ड कर सकते हैं. पीड़ित का आरोप है कि सिंह से उनके परिवार की पुरानी राजनीतिक रंजिश है और इस कारण से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से ‘मोदी के साथ मुसलमान’ तक, अल्पसंख्यकों से संवाद की तैयारी में भाजपा

यह भी पढ़ें- यूपी में गुमनाम नहीं रहेंगी रेहड़ी-फड़ की दुकानें, नगर निगम का आदेश- ‘पहचान सार्वजनिक करना अनिवार्य’

मां की जान को बताया खतरा

दीपक कन्नौजिया ने दावा किया कि लगातार प्रताड़ना के चलते उनके पिता कमलेश कन्नौजिया की 31 अक्टूबर 2024 को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि गांव में अकेली रह रहीं उनकी मां की जान को भी खतरा है.

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस घटना से जुड़ी एक ऑडियो क्लिप हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसके आधार पर रसड़ा के क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने प्राथमिक जांच की और फिर उभांव थाने में आलोक सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें- TGT-PGT अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ी, प्रवेश पत्र नदारद, UPESSC आज ले सकता है बड़ा फैसला

पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे के करीबी बीजेपी नेता

भाजपा के बिल्थरा रोड क्षेत्र अध्यक्ष अरुण कांत तिवारी ने पुष्टि की कि आलोक सिंह भाजपा से जुड़े हुए हैं और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के करीबी रिश्तेदार हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version