दोपहर डेढ़ बजे रिसीव हुआ ई-मेल
राजधानी लखनऊ के वजीरगंज स्थित परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की दोपहर करीब 1:30 बजे महानिदेशक को मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जैसे ही यह सूचना फैली, कार्यालय में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी तुरंत बाहर निकल आए. पुलिस और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया.
यह भी पढ़ें- Gonda News: ‘जिलाध्यक्ष मेरे पिता समान…’ महिला ने वायरल वीडियो के पीछे की बताई कहानी, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- ट्रिपल मर्डर से दहला उत्तर प्रदेश, परिवार के तीन लोगों की मौत, इलाके में दहशत
आनन-फानन में खाली कराया गया परिसर
महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय के महानिदेशक को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारी व कर्मचारी आनन-फानन में बाहर निकाले गए और पूरे परिसर को खाली कराया गया. बम की धमकी से पूरे निदेशालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
डीजी ने तुरंत 112 पर दी जानकारी
डीजी ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस और डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस टीमों के साथ बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र की गहन तलाशी ली जा रही है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिखरा NDA का कुनबा! सीएम योगी के साथी ने अकेले लड़ने का किया ऐलान