दवा के पैसे नहीं थे, कर्ज में डूबे कारोबारी ने लाइव में बयां किया दर्द, फिर खुद को मारी गोली

Lucknow News: लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी शहबाज ने फेसबुक लाइव के दौरान 15 करोड़ के कर्ज और बेटी की बीमारी का जिक्र करते हुए खुद को गोली मार ली. लाइव में उन्होंने मानसिक उत्पीड़न, डिप्रेशन और आर्थिक तंगी को आत्महत्या की वजह बताया.

By Shashank Baranwal | July 11, 2025 3:11 PM
an image

Lucknow News: लखनऊ के टेढ़ी पुलिया इलाके में एक रियल एस्टेट कारोबारी शहबाज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शहबाज ने फेसबुक लाइव करते हुए अपनी जिंदगी को खत्म कर दिया. लाइव वीडियो में शहबाज ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए इंसुलिन नहीं खरीद पा रहा था, जो कि शुगर की मरीज है.

ऑफिस में खुद को मारी गोली

रियल स्टेट कारोबारी शहबाज राजधानी लखनऊ के विकास नगर के रहने वाले थे. उन्होंने सैनिक प्लाजा स्थित अपने ऑफिस में खुद को गोली मार ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर भावुक अपील की. शहबाज ने बताया कि वह 15 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे हुए हैं और पिछले ढाई साल से डिप्रेशन में जी रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी बीमार बेटी के लिए इंसुलिन तक नहीं खरीद पा रहे थे. लाइव में शहबाज ने अपने एक बिजनेस पार्टनर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया.

शव को भेजा गया पोस्टमार्टम

करीब 15 मिनट के लाइव के बाद उन्होंने गार्ड की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. उनके भाई शहनवाज ने लाइव देखकर गार्ड को कॉल किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी. पुलिस अब शहबाज के कारोबार, साझेदार और आर्थिक स्थिति की गहन जांच कर रही है.

हर पहलू पर हो रही जांच

डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक, डिप्रेशन, आर्थिक नुकसान जैसे हर पहलू पर जांच की जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस सहयोगियों, परिवार और कारोबारियों से पूछताछ कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version