घोर कलयुग में त्रेतायुग स्टाइल में हमला, CBI दफ्तर में दारोगा पर तीरों की बौछार, देखें वीडियो

Lucknow News: घायल ASI वीरेंद्र सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है.

By Shashank Baranwal | May 25, 2025 9:35 AM
an image

Lucknow News: CBI के लखनऊ दफ्तर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मानसिक रूप से बीमार शख्स ने सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी पर ताबड़तोड़ तीरों से हमला कर दिया. यह सनसनीखेज वारदात शनिवार को हुई. दरअसल, आरोपी ने CBI ऑफिस के परिसर में मौजूद ASI वीरेंद्र सिंह पर अचानक तीर-धनुष से हमला किया गया.

पुलिस पर चलाएं 5 घातक तीर

हमलावर की पहचान दिनेश मुर्मू के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से असंतुलित बताया जा रहा है. CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी दिनेश ने वीरेंद्र सिंह पर एक के बाद एक पांच घातक तीर छोड़े, जिनमें से एक तीर सीधे उनकी छाती में जा धंसा. हमले में इस्तेमाल किए गए तीर लोहे के थे, जिन पर किसी रसायन (केमिकल) का लेप भी किया गया था.

यह भी पढे़ं- 25 मई को कई जिलों में बदली LPG सिलेंडर की कीमतें, जानें अपने शहर का भाव

यह भी पढ़ें- यूपी में आज 45 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश और वज्रपात के आसार, IMD का अलर्ट

घटना का CCTV फुटेज वायरल

घायल ASI वीरेंद्र सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. हमले की यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया.

देखें वीडियो

पुलिस की पूछताछ जारी

फिलहाल, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि तीरों में लगाए गए रसायन का प्रकार क्या था? यह घटना CBI जैसी संवेदनशील एजेंसी के कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है.

यह भी पढ़ें- पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 28 PPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version