Lucknow News: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सीएम योगी ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं, बताया लोकतंत्र का ‘सजग प्रहरी’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पत्रकारों को लोकतंत्र का 'सजग प्रहरी' बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2021 11:02 AM
feature

Lucknow News: देशभर में आज यानी 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पत्रकारों को लोकतंत्र का ‘सजग प्रहरी’ बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा- लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाले ‘प्रेस’ की निष्पक्षता, स्वतंत्रता और उच्च नैतिक मापदंडों के प्रति आग्रह को प्रकट करते ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की सभी पत्रकार जन को हार्दिक शुभकामनाएं. आप लोकतंत्र के ‘सजग प्रहरी’ हैं. राष्ट्र की उन्नति हेतु आप सभी के प्रयासों को कोटिशः नमन.

दरअसल, भारत में 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी, लेकिन 16 नवंबर 1966 से प्रेस परिषद ने आधिकारिक रूप से कार्य शुरू किया था. यही कारण है कि 16 नवंबर के दिन को देशभर में ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है.

प्रेस परिषद की स्थापना के बाद से ही समाज के हर वर्ग के लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिला. मीडिया ही देश के हर कौने से सच्चाई को सामने लाने का काम करती हैं. इस बीच दुनियाभर में सोशल मीडिया के चलन के बाद से लोग अपनी बात आसानी से सत्तासिन सरकार तक पहुंचा पा रहे हैं. ऐसे में अब हर आदमी एक पत्रकार है, जो सरकार की नीतियों का विरोध और समर्थन करने के लिए स्वतंत्र है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version