Lucknow News: देशभर में आज यानी 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पत्रकारों को लोकतंत्र का ‘सजग प्रहरी’ बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं.
लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाले 'प्रेस' की निष्पक्षता, स्वतंत्रता और उच्च नैतिक मापदंडों के प्रति आग्रह को प्रकट करते 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' की सभी पत्रकार जन को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2021
आप लोकतंत्र के 'सजग प्रहरी' हैं। राष्ट्र की उन्नति हेतु आप सभी के प्रयासों को कोटिशः नमन।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा- लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाले ‘प्रेस’ की निष्पक्षता, स्वतंत्रता और उच्च नैतिक मापदंडों के प्रति आग्रह को प्रकट करते ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की सभी पत्रकार जन को हार्दिक शुभकामनाएं. आप लोकतंत्र के ‘सजग प्रहरी’ हैं. राष्ट्र की उन्नति हेतु आप सभी के प्रयासों को कोटिशः नमन.
दरअसल, भारत में 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी, लेकिन 16 नवंबर 1966 से प्रेस परिषद ने आधिकारिक रूप से कार्य शुरू किया था. यही कारण है कि 16 नवंबर के दिन को देशभर में ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है.
प्रेस परिषद की स्थापना के बाद से ही समाज के हर वर्ग के लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिला. मीडिया ही देश के हर कौने से सच्चाई को सामने लाने का काम करती हैं. इस बीच दुनियाभर में सोशल मीडिया के चलन के बाद से लोग अपनी बात आसानी से सत्तासिन सरकार तक पहुंचा पा रहे हैं. ऐसे में अब हर आदमी एक पत्रकार है, जो सरकार की नीतियों का विरोध और समर्थन करने के लिए स्वतंत्र है.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में