Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उसके पहले वाद विवाद, आरोप प्रत्यारोप और व्यंग्य से भरी भाषाओं का खूब प्रयोग किया जा रहा. इसी कड़ी में एक और घटना जुड़ गई है, जो लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके की है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी के लापता होने के पोस्टर जगह-जगह चस्पा कर दिये हैं. इस पोस्टर में लिखा है- बीकेटी विधायक हुए छू मंतर, बने गुलर का फूल. पता- विधानसभा बख्शी का तालाब. पहचान- भाजपा विधायक. खूबी- अपने क्षेत्र में कभी दिखाई नहीं देते हैं, बीकेटी क्षेत्रवासियों को पहचानते नहीं हैं, संकट की घड़ी में सटक लेते हैं. इसके बाद पोस्टर में लिखा है, विधायक जी को ढूंढ़ने वाले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से सम्मानित किया जायेगा.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में