इन कोर्सेज की फीस में होगी कटौती
लखनऊ विश्वविद्यालय ने विदेशी छात्रों के लिए बीटेक, बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों में बड़ी राहत दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन प्रोफेशनल कोर्सेज की फीस में कमी का फैसला लिया है. इससे अब अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को कम खर्च में इन पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल सकेगा.
इतनी होगी नई फीस
सत्र 2025-26 से विदेशी छात्रों को बीटेक कोर्स के लिए 1500 अमेरिकी डॉलर प्रति सेमेस्टर शुल्क देना होगा. पहले यह शुल्क 2500 अमेरिकी डॉलर था. वहीं बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क घटाकर 1200 अमेरिकी डॉलर प्रति सेमेस्टर कर दिया गया है, जो पहले 2300 अमेरिकी डॉलर प्रति सेमेस्टर था.
विदेशी छात्रों को मिलेगा लाभ
यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले के बाद से यह उम्मीद जताई जा रही है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ सकती है. दरअसल, विश्वविद्यालय की तरफ से कम की गई फीस से विदेशी छात्रों को यहां पढ़ाई के लिए आकर्षित किया जा सकेगा, जिससे संस्थान की वैश्विक रैंकिंग और पहचान में भी इजाफा होगा.