24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर, गोद में उठाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो

Lucknow News: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल आरोपी को पुलिस अक्षिरक्षा में अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया.

By Shashank Baranwal | May 28, 2025 9:31 AM
an image

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मदेयगंज थाना इलाके में पुलिस और एक आरोपी के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल आरोपी को पुलिस अक्षिरक्षा में अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया. पुलिस को इस दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुई है.

मुखबिर से मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, घायल अपराधी कमल किशोर उर्फ भदर ने 27 मई की रात 2 बजे एक चार की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. मंगलवार की रात करीब 3 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी बंधा रोड के पास रघुवंशी ढाल पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें- 28 मई को जारी हुईं LPG सिलेंडर की नई दरें, जानें आपके जिले का भाव

यह भी पढ़ें- UP के 23 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, पूर्वी यूपी में IMD ने जारी की चेतावनी

पुलिस और आरोपी के खिलाफ मुठभेड़

पुलिस ने सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जब आरोपी ने खुद को पुलिस के सामने घिरा हुआ पाया तब उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया.

24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज है. जानकारी के मुताबिक, बच्ची के साथ दुष्कर्म की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल के में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला 27 मई को ही दर्ज किया था, जिसके बाद 24 घंटे के भीतर ही दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कमल किशोर सीतापुर जिले के सिधौली जिले का रहने वाला है. जो कि मदेयगंज बंधा रोड के पास एक झोपड़पट्टी में रहता था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version