सनसनीखेज मामला: लखनऊ में पति, पत्नी और बेटी ने एक साथ खाया जहर, तीनों की मौत, घर से मिला सुसाइड नोट
Lucknow Today Suicide News: लखनऊ के अशरफाबाद में कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता और बेटी ख्याती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. फ्लैट से तीनों के शव मिले और एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है, कारणों का पता लगाया जा रहा है.
By Abhishek Singh | June 30, 2025 2:51 PM
Lucknow Today Suicide News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित अशरफाबाद मोहल्ले में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक फ्लैट से तीन लोगों के शव बरामद हुए. स्थानीय लोगों ने सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर संदेह जताया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नज़ारा देखकर सब सन्न रह गए. पति, पत्नी और उनकी 16 वर्षीय बेटी का शव फ्लैट के अंदर पड़ा था. यह घटना पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस हृदयविदारक हादसे से स्तब्ध हैं.
कपड़े के व्यापारी थे मृतक, पारिवारिक तनाव या आर्थिक संकट की आशंका
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी (45) और बेटी ख्याती रस्तोगी (16) के रूप में हुई है. शोभित रस्तोगी लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में कपड़े के जाने-माने व्यापारी थे. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है, लेकिन इसके पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, जांच अधिकारी परिवार में किसी गंभीर तनाव या आर्थिक संकट की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. परिवार का सामाजिक व्यवहार सामान्य बताया जा रहा है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है.
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर, गहराई से हो रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया. इसके बाद फोरेंसिक फील्ड यूनिट को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से कई अहम सबूत और सैंपल इकट्ठा किए हैं. घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी हैंडराइटिंग, भाषा और उसमें लिखी बातों की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जब तक सभी तथ्यों की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी तय कर पाना जल्दबाजी होगी.
पड़ोसियों के लिए सदमे जैसी घटना, परिवार को लेकर नहीं थी कोई नकारात्मक धारणा
मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना है कि रस्तोगी परिवार खुशमिजाज और सामाजिक था. किसी से कोई दुश्मनी या विवाद की बात उन्होंने कभी नहीं सुनी. शोभित रस्तोगी अक्सर दुकान पर रहते थे, जबकि उनकी पत्नी घर की जिम्मेदारियां संभालती थीं. बेटी ख्याती पढ़ाई में अच्छी थी और अक्सर मुस्कुराती रहती थी. एक साथ तीनों की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ कि पूरा परिवार एक साथ इस कदर टूट गया.
सुसाइड नोट से खुलेगा राज, जांच में जुटी है पुलिस
फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और उसकी भाषा और मनोवैज्ञानिक विश्लेषण के आधार पर आत्महत्या की पृष्ठभूमि जानने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस परिजनों और नजदीकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि परिवार किन परिस्थितियों से गुजर रहा था. एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या की असल वजह सामने आ पाएगी.
प्रभात खबर की अपील: मानसिक तनाव हो तो करें बात, चुप न रहें
प्रभात खबर अपने पाठकों से अपील करता है कि अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति मानसिक तनाव, पारिवारिक दबाव या आर्थिक संकट से जूझ रहा हो, तो उसकी मदद करें. आत्महत्या किसी भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होती. आपस में संवाद, सलाह और भावनात्मक सहयोग से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. यदि आप स्वयं तनाव में हैं, तो निःसंकोच किसी काउंसलर, परिवारजन या मित्र से बात करें. जीवन अनमोल है और हर मुश्किल का हल संभव है.