लखनऊ: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को आजमगढ़ पहुंचे. आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. इस बार इसे भेदने के लिए एमपी के सीएम मोहन यादव को लगाया गया है. उप चुनाव में भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यहां की लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. सीएम मोहन यादव ने आजमगढ़ पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे खुशी है कि यहां पहुंचा. यूपी और आजमगढ़ से मेरा विशेष नाता है. यहां के लोग बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. गौरतलब है कि सीएम मोहन यादव आजमगढ़ कलस्टर में आने वाली आजमगढ़, घोसी, लालगंज, बलिया और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी के पदाधिकारियों को साथ हुई बैठक में शामिल होने आए थे.
संबंधित खबर
और खबरें