मदुरै ट्रेन हादसे में यूपी के 10 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, हेल्प लाइन नंबर जारी

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से यूपी के 10 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और उन्होंने सभी लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हादसे के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है.

By Sandeep kumar | August 26, 2023 12:57 PM
feature

Madurai Train Accident: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के सुबह ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई. हादसे में उत्तर प्रदेश के 10 लोग की मौत हो गई, जबकि 50 लोग झुलस गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है. योगी ने स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश हैं.

सीएम ने हादसे को लेकर रेल मंत्री से फोन पर बात भी की. उन्होंने मृतकों के परिजन को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया है. हादसे को लेकर किसी भी तरह की मदद के लिए योगी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हादसे में हताहतों से संबंधित जानकारी के लिए दक्षिणी रेलवे ने भी दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

मृतकों के परिवार को रेलवे देगा 10 लाख रुपए मुआवजा

जानकारी के मुताबिक, जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक प्राइवेट पार्टी कोच यानी कि किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा था और उसमें सवार यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे. डिब्बे में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी. उनका 27 अगस्त को चेन्नई जाने का कार्यक्रम था. चेन्नई से वे लखनऊ लौटने वाले थे. अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटें बढ़ती देख फौरन अलग-बगल की बोगियों को अलग किया, जिससे कि आग दूसरी बोगियों में न फैल सके.

डिब्बे में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से शवों को बाहर निकाला. वहीं, मृतकों के परिवार को रेलवे ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया.

सीतापुर से 2 यात्री की मौत

मृत 10 यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है, जिसमें दो की पहचान यूपी के सीतापुर निवासी शत्रुदमन सिंह और मिथलेश तिवारी के रूप में हुई है.

योगी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मदुरै ट्रेन हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ट्रेन हादसा अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

सीएम के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है. मदुरै हादसे को लेकर यूपी सरकार की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. 1070 टोल फ्री नंबर पर फोन कर हादसे के बारे में सूचना हासिल की जा सकती है. यूपी में इसके अलावा कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर- 9454441081 और 9454441075 भी जारी किए गए हैं.

इन नंबरों पर मिलेगी हादसे के बारे में जानकारी

इसके अलावा, हादसे में फंसे अपने करीबियों की जानकारी के लिए दक्षिणी रेलवे ने भी दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दक्षिणी रेलवे की साइट पर ये नंबर जारी किए गए हैं. ये नंबर हैं- 9360552608 और 8015681915, जिस पर कॉल करके हादसे से संबंधित जानकारी हासिल की जा सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version