Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे बेहद निराशाजनक साबित हुए हैं. पार्टी चुनाव के दौरान यहां कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही थी. बसपा सुप्रीमो मायावती की रैलियों में भीड़ उमड़ने से पार्टी प्रत्याशी और पदाधिकारी बेहद उत्साहित थे. लेकिन, नतीजों ने मायावती को कड़ा झटका दिया है. पार्टी सिर्फ राजस्थान में दो सीटें हासिल कर सकी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में उसका खाता भी नहीं खुल सका है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो ने चुनाव परिणाम पर ही सवाल उठाए हैं. वहीं वह नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इसके लिए उन्होंने राजधानी लखनऊ में 10 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें चुनाव परिणाम पर मंथन से लेकर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अहम चर्चा होगी. चुनाव नतीजों से आहत मायावती ने सोमवार को सोशल साइट एक्स पर लिखा कि देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा आमचुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिंतित होना स्वाभाविक है, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है.
संबंधित खबर
और खबरें