Ram Mandir Model: अलीगढ़ में तैयार अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर का मॉडल देश – दुनिया में छाया

Ram Mandir Model: अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर का अलीगढ़ में तैयार मॉडल देश - दुनिया में छा रहा है. पीतल मूर्ति कारोबारियों को मूर्ति के अलावा मॉडल के भी काफी ऑर्डर मिल रहे हैं. जन्माष्टमी व गणेश चतुर्थी के लिए तैयार हो रही मूर्तियों के साथ ही मॉडल भी फैक्ट्रियों में तैयार किए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2023 4:05 PM
feature

Ram Mandir Model: अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर का अलीगढ़ में तैयार मॉडल देश – दुनिया में छा रहा है. पीतल मूर्ति कारोबारियों को मूर्ति के अलावा मॉडल के भी काफी ऑर्डर मिल रहे हैं. जन्माष्टमी व गणेश चतुर्थी के लिए तैयार हो रही मूर्तियों के साथ ही मॉडल भी फैक्ट्रियों में तैयार किए जा रहे हैं. अलीगढ़ में तैयार होने वाली पीतल की मूर्तियां देश व दुनिया में निर्यात की जाती हैं. जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की मूर्तियां बनाने के साथ फैक्ट्रियों में उत्पादन शुरू हो जाता है. दीपावाली पर यहां तैयार होने वाले लक्ष्मी – गणेश की मूर्तियां व पीतल के बने दीपक भारतीय बाजारों के साथ ही निर्यात भी किए जाते हैं. जिसके बाद क्रिसमस वीक के लिए पीतल के गिफ्ट आइटम , स्टैचू आदि तैयार होते हैं. इस बार पीतल के उत्पादों की सूची में एक और नया नाम और जुड़ गया है. यह नाम है भव्य राम मंदिर के मॉडल का

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version