UP के बुलंदशहर में बाइक सवार अधेड़ ने छात्रा से की छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई घटना, पुलिस ने 1 घंटे में दबोचा

यूपी के बुलंदशहर में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले अधेड़ को पुलिस ने एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पुलिस ने उसके उस हाथ को तोड़ दिया, जिससे उसने किशोरी संग छेड़छाड़ की थी. हालांकि एसएसपी का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान गिरने से हाथ टूटा है.

By Sandeep kumar | October 18, 2023 1:56 PM
feature

यूपी के बुलंदशहर में ट्यूशन से लौट रही 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ बाइक सवार 47 साल के अधेड़ शख्स ने छेड़छाड़ कर दी. आरोपी बाइक सवार अधेड़ मुरसलीन की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए घटनास्थल के पास सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़िता ने परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुरसलीन को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पुलिस ने मुरसलीन के उसी हाथ की हड्डी को तोड़ दिया जिस हाथ से उसने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी.


छेड़छाड़ कर फरार हो गया था आरोपी

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महिला अपराध पर कहा था कि अब फैसले का समय है. महिला अपराध पर कोई समझौता नहीं होगा. इसी क्रम में बुलंदशहर पुलिस ने आरोपी का वही हाथ तोड़ दिया जिस हाथ से छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी. पीड़ित परिवार के मुताबिक छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी, तभी सकरी गली में बाइक सवार एक शख्स ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर फरार हो गया. छेड़छाड़ की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी छात्रा के पीछे से आता है और छात्रा के आगे आकर फिर से बाइक को छात्रा की तरफ मोड़कर छात्रा की तरफ जाता है और छेड़छाड़ करता है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान मुरसलीन के रूप में हुई. चूंकि, मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस फौरन हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: PHOTOS: लखनऊ में बंगाल के इस मूर्तिकार की दुर्गा प्रतिमा का है भारी डिमांड, इस दिन स्थापित की जाएंगी मूर्तियां
पुलिस ने 1 घंटे के अंदर आरोपी को दबोचा

आरोपी ने छात्रा के साथ दाहिने हाथ से छेड़छाड़ की थी, आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के उसी दाहिने हाथ की हड्डी को तोड़ दिया जिस हाथ से छात्रा के साथ ने छेड़छाड़ की थी, ताकि मनचला फिर से ऐसी करतूत को अंजाम न दे पाए. वहीं पूरे मामले में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस ने महज 1 घंटे के अंदर आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजा है. वहीं हाथ तोड़ने के मामले पर बताया कि पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी, इस दौरान आपस में छीना झपटी हुई और गिरकर आरोपी का हाथ टूटा है.

Also Read: Dandiya Nights Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ में इन जगहों पर होगा डांडिया नाइट्स, जानें लोकेशन और टिकट की कीमत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version