लखनऊ : अयोध्या के धन्नीपुर में बनने जा रही रही मस्जिद ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला’ के चेयरमैन और बीजेपी नेता हाजी अरफात शेख ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद ताजमहल से बेहतर होगी. मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति के अध्यक्ष ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में मस्जिद की प्रमुख विशेषताओं और विशेषताओं पर प्रकाश डाला. यह मस्जिद राम मंदिर से केवल 25 किमी दूर बनाई जाएगी. याद रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 9 नवंबर को अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था. और केंद्र को सुन्नी वक्फ बोर्ड को वैकल्पिक पांच एकड़ जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया था. उत्तर प्रदेश के शहर में एक “प्रमुख” स्थान पर नई मस्जिद बनाने के लिए राज्य सरकार ने अयोध्या के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन आवंटित की.
संबंधित खबर
और खबरें