Gonda News: उत्तर प्रदेश में गोंडा जनपद के तरबगंज इलाके में दलित युवक की हत्या के मामले की जांच छह साल में फर्जी तरीके से 14 बार बदलने के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. अब सामने आया है कि जांच बदलने के इस पुलिस खेल में भाजपा सांसद के लेटर का भी दुरुपयोग किया गया. एक बार भाजपा सांसद के लेटर पैड पर फर्जी साइन कर जांच ट्रांसफर होने का खुलासा हुआ है. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लेटर पैड और उनके फर्जी दस्तखत का दुरुपयोग किया गया. अब इसकी जानकारी होने पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रमुख सचिव गृह को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि मुकदमा अपराध संख्या 238/2017 की विवेचना ट्रांसफर करने के संबंध में उनके फर्जी दस्तखत से पत्र भेजा गया. इसमें किसी व्यक्ति ने फोटो स्टेट कराकर उनके हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया. उन्होंने हकीकत में जांच स्थानांतरण करने का कोई पत्र नहीं दिया. ऐसे में इस मामले में कार्रवाई की जाए. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के फर्जी दस्तखत और लेटर पैड के दुरुपयोग की अब हर तरफ चर्चा है. माना जा रहा है कि इस तरह के कई और खुलासे आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं. दरअसल गोंडा के तरबगंज इलाके में वर्ष 2017 में दलित युवक की हत्या के मामले की जांच छह साल में फर्जी तरीके से 14 बार बदल दी गई. मृतक की पत्नी का फर्जी अंगूठा लगाकर प्रत्यावेदन देकर जांच ट्रांसफर कराने का खेल चलता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में होने पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने डीजी सीबीसीआईडी को पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करने को कहा है. कहा जा रहा है कि डीजी सीबीसीआईडी ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें