मुख्तार अंसारी को 5.6 साल की सजा , कोयला व्यवसायी नंद किशोर रुंगटा के भाई को धमकाने मामले में कोर्ट का फैसला

कोयला व्यवसायी नंद किशोर रुंगटा के भाई महावीर प्रसाद रुंगटा को धमकाने मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है. कोर्ट ने 5 साल 6 माह की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है.

By अनुज शर्मा | December 15, 2023 9:11 PM
an image

लखनऊ : कोयला व्यवसायी नंद किशोर रुंगटा के भाई महावीर प्रसाद रुंगटा को धमकाने मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट वाराणसी ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है. कोर्ट ने 5 साल 6 माह की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. वाराणसी की एमपी/एमएलए कोर्ट में शुकवार को हुई सुनवाई में मुख्तार अंसारी के खिलाफ सभी आरोप सही साबित हुए. इस मामले में कोर्ट ने माफिया को साढ़े पांच साल की कठोर कारावास और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनायी है. मालूम हो कि वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर के कोयला व्यवसायी नंद किशोर रुंगटा की 22 जनवरी 1997 को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में मुख़्तार अंसारी व उसके गुर्गे अताउर रहमान उर्फ़ सिकंदर का नाम सामने आया था. इसके बाद पांच नवंबर 1997 की शाम नंद किशोर रुंगटा के भाई महावीर प्रसाद रुंगटा के लैंडलाइन पर धमकी दी गई कि अपहरण के बाद हत्या मामले में पुलिस अथवा सीबीआई में पैरवी न करें।.साथ ही पैरवी पर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में भेलूपुर थाने में एक दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया था.पुलिस ने मामले में विवेचना पूरी कर तीन जुलाई 1998 को मुख़्तार अंसारी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र प्रेषित किया था.

Also Read: माफिया मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, दोषसिद्धि पर लगाई अंतरिम रोक
सबसे बड़ी सजा उम्रकैद की सुनाई जा चुकी

योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस नीति और कोर्ट में प्रभावी पैरवी से एक बार फिर शुक्रवार को माफिया मुख्तार अंसारी को एक बड़ा झटका लगा. मालूम हो कि इससे पहले अवधेश राय की हत्या में भी माफिया मुख्तार अंसारी को सबसे बड़ी सजा उम्रकैद की सुनाई जा चुकी है.मुख्तार अंसारी को अब तक कुल सात मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version