Lucknow : गाजीपुर के टॉप टेन अपराधियों में शुमार और माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोगी अमित राय को थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात में गिरफ्तार कर लिया. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के विरोध में शातिर बदमाश के परिजनों और समर्थकों ने थाने पर जमकर हंगामा मचाया. पुलिस का कहना है कि विरोध करने वाले आरोपी बदमाश को छुड़ाने की कोशिश में नारेबाजी करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. इसके चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. इस मामले में 8 नामजद और 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें