Muzaffarnagar Road Accident: मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, दिल्ली निवासी छह युवकों की मौत
Muzaffarnagar Road Accident: पुलिस के मुताबिक मृतकों में सभी युवक हैं. ये लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. इनमें अभी तक पांच लोगों के नाम पता चल चुके हैं, एक अन्य की शिनाख्त की जा रही है. जानकारी के आधार पर परिजनों का सूचना दे दी गई है. हादसा इतना भयानक था कि कार ट्रक के नीचे घुस गई.
By Sanjay Singh | November 14, 2023 9:05 AM
Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर हुआ. दिल्ली से हरिद्वार जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक के नीचे घुस गई. इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक मृतकों में सभी युवक हैं. ये लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. इनमें अभी तक पांच लोगों के नाम पता चल चुके हैं, एक अन्य की शिनाख्त की जा रही है. जानकारी के आधार पर परिजनों का सूचना दे दी गई है. हादसा इतना भयानक था कि कार ट्रक के नीचे घुस गई. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी छह लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छपार के निकट ये हादसा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर इलाके में हुआ. मंगलवार सुबह करीब चार बजे एक 22 टायरा ट्रक संख्या PB10ES 6377 मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जा रहा था. यहां छपार के निकट सियाज कार नंबर DL2CBD/8302 पीछे से ट्रक में घुस गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी.
कार में चालक समेत छह लोग सवार थे. क्रेन की मदद से गाड़ी को ट्रक के नीचे से निकलवाया गया. हादसे के बाद जब सभी छह लोगों को निकाला गया, तो उनमें किसी के शरीर में हरकत नहीं हो रही थी, पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक कार की गति काफी तेज होने के कारण ये हादसा हुआ है. मृतक दिल्ली शाहदरा के रहने वाले हैं, सभी आपस में दोस्त थे.