अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि नाना पाटेकर द्वारा जर्नी फिल्म की शूटिंग के दौरान दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान सेल्फी ले रहे फैंस को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाने और क्रू मेंबर द्वारा उस फैन की गर्दन मरोड़ने के संबंध में वायरल हो रहे वीडियो को देखने से स्पष्ट है कि यह एक आपराधिक कृत्य है. उन्होंने कहा कि इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा किया गया अपराधिक कार्य है. ऐसे में अमिताभ ठाकुर ने इस घटना की सामाजिक रूप से अतीत गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: Indian Railways: छठ पूजा पर ट्रेनों में बढ़ा यात्रियों का लोड, पूरे महीने चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची
दरअसल नाना पाटेकर का फैंस को थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नाना पाटेकर किसी मार्किट में सड़क पर ब्राउन कलर के सूट और सिर पर हैट पहने दिख रहे हैं. इस दौरान एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे आता है और सेल्फी क्लिक करने लगता है. तभी नाना पाटेकर झुंझला जाते हैं और फैन के सिर पर जोरदार थप्पड़ मारते हैं.
लोगों ने इस तरह प्रतिक्रिया की जाहिर
वीडियो में आगे नजर आता है कि नाना पाटेकर के थप्पड़ मारने के बाद उनके बॉडीगार्ड फैन को बुरे तरीके से खींचकर साइड करता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स जमकर इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘ये गलत है आप कोई भगवान नहीं हो जनता ही आपको हीरो बनाती है और जीरो भी ये घमंड वाला थप्पड़ आपने फैन को मारा तभी आपके भीतर का एक्टर मर गया. हां तरीका अच्छा नहीं लगा उसके लिए बॉडीगार्ड या बॉउंसर अपने पास रखे होते. इनको सॉउथ के एक्टर से सीखना चाहिए.’
एक शख्स ने कमेंट किया, ‘अरे भाई, जनता के बीच में आते ही क्यों हो शूटिंग करने अगर इतना घमंड है या काम में कोई विघ्न डालने आ जाता है? हैदराबाद और मुंबई में ऐसे एक्टर के लिए फिल्म सिटी बनाई गई हैं, वहां जाकर शूटिंग करो’.
एक अन्य यूजर ने कमेंट कर नाना पाटेकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग तक कर डाली है. यूजर ने लिखा है, ‘वाराणसी की निरीह जनता के साथ इतनी बदसलूकी बहुत निंदनीय है, वाराणसी उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन से निवेदन करता हूं कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए.’ एक और शख्स ने लिखा- ‘नाना पाटेकर एक बदतमीज आदमी है. इसकी फिल्म को देखना बंद करना चाहिए.’