ज्योतिष विज्ञानियों की मानें तो मई में सूर्य घूमते हुए मध्यभारत के ऊपर पहुंच जाते हैं. जब यह कर्क रेखा के पास पहुंचते हैं तो किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं. यानि की सूर्य देवना 90 डिग्री की स्थित में होते हैं. सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ने के कारण तापमान तेजी से बढ़ जाता है. इसलिए 25 मई से भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा.
हालांकि नौतपा की गर्मी से राहत मिलने की खबर भी है. मान्यता है कि नौतपा जितना तपेगा, मानसून उतना ही अच्छा होगा. मानसून अच्छा होने का मतलब है कि बारिश भी खूब होगी. बारिश अच्छी होगी तो किसानों को फायदा होगा. फसल अच्छी होगी. उन्हें फसल का अच्छा मूल्य मिलेगा. यह भी कहा जा रहा है कि नौतपा के आखिरी दो दिन तेज हवा-आंधी चलने व बारिश होने के भी योग हैं.
दोपहर में चली धूल भरी आंधी
रविवार दोपहर राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में तापमान 41.4 डिग्री के आसपास रहा. 30 किलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी गर्म हवाएं भी चलीं. लेकिन रविवार होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. तेज हवा चलने से उम्मीद की जा रही है शाम और रात का पारा थोड़ा गिरा हुआ रहेगा.
मौसम विभाग ने 23 से 25 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की चेतावनी जारी की थी. अनुमान है कि पाकिस्तान और प्रदेश के आस पास के राज्यों से आने वाली चक्रवाती हवाओं के असर मौसम गर्म रहेगा.