Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में चर्चित फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में करीब 100 करोड़ रुपए की पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद में शुक्रवार को सुनवाई हुई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई शमशुद्दीन ने संपत्ति बंटवारे की मांग करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट ने नवाजुद्दीन की माता महरुन्निशा सहित परिवार के अन्य सदस्यों को नोटिस जारी किया है. इस प्रकरण में अब सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में अगली सुनवाई 7 मार्च 2024 को होगी. फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में एक ओर विवाद खड़ा हो गया है. इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी ने पैतृक संपत्ति का बंटवारा करने की मांग की है. वरिष्ठ अधिवक्ता खुर्शीद फारूकी ने बताया कि कस्बा बुढ़ाना में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता नवाबुद्दीन के नाम करोड़ों की संपत्ति थी. नवाबुद्दीन के निधन के बाद संपत्ति की मौजूदा वारिस उनकी पत्नी मेहरुनिशा हैं. उन्होंने बताया कि संपत्ति के वारिस और अभिनेता नवाजुद्दीन के भाई की ओर संपत्ति बंटवारे का एक मामला 17 नवंबर 2023 को सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में डाला गया था. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए वादी शमशुद्दीन की माता मेहरुनिशा और भाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित बाकी सात वारिसों को नोटिस जारी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें